नाइट्रोजन गैस का पाइप मुंह में लगाकर आईटी पेशेवर ने किया सुसाइड

  • Share on :

भोपाल। राजधानी की मिसरोद पुलिस ने मंगलवार रात जाटखेड़ी स्थित निरूपम रॉयल इमारत के एक फ्लैट से युवक की दो-तीन दिन पुरानी लाश बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने के लिए युवक ने जो तरीका निकाला था, वह बिलकुल नया है। उसने पॉलीथिन से अपने सिर और चेहरे को कवर किया और नाइट्रोजन गैस सिलेंडर का पाइप मुंह के भीतर डालकर उसे चालू कर दिया। दर्द रहित मौत के लिए उसने चार पन्नों में फॉर्मूला भी लिखा था। इन्हीं पन्नों में युवक ने जीवन से हताश और निराश होने जैसी बातों का उल्लेख भी किया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ खुराना (31) मूलतः लखनऊ का रहने वाला था। फिलहाल वह जाटखेड़ी स्थित निरूपम रॉयल में एक फ्लैट में किराए से रहता था। सिद्धार्थ पहले एक आईटी कंपनी में काम करता था, लेकिन पिछले करीब छह महीने से वह घर पर ही रह रहा था। उसी फ्लैट के सामने रहने वाले कमरे में रहने वाला केदार कदम एक ट्रैवल्स एजेंसी में काम करता है। आमने-सामने रहने के कारण दोनों के बीच पहचान थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से उनकी मुलाकात नहीं हुई थी। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper