नर्मदा परिक्रमा वासियों की से भरी बस खाई पलटी 54 घायल एक मृत,
खेतिया। खेतिया पाटी बड़वानी मार्ग पर बड़वानी से खेतिया की ओर आ रही नर्मदा परिक्रमा वासियों को बस MP13 ZP 7986 बोकराटा ग्राम से कुछ आगे घाट सेक्शन में अंधे मोड़ में असंतुलित होकर सड़क क्लीनर साइड पलट गई। सूचना मिलते ही खेतिया पानसेमल पाटी का पुलिस बल व बड़वानी पुलिस राहत टीम घटनास्थल पर पहुंची तत्काल विधायक श्याम बर्डे भी घटनास्थल पर पहुंच गए,आसपास के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घटनास्थल पर बस में फंसे लोगों को निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र खेतिया भेजा गया जहाँ भारी भीड़ हुए कुछ देर अफरातफरी रही वही शहर के युवाओं ने हाथों हाथ सेवा भावना के साथ उनकी सेवा प्रारंभ की साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों के साथ खेतिया शहर के निजी चिकित्सक भी अस्पताल में अपने सेवाएं देकर मरीज के प्राथमिक उपचार में जुट गए कुछ ही देर में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भी खेतिया टीम सहित पहुंचे व इलाज प्रारंभ किया बड़वानी से खेतीया आ रही बस में लगभग 55 सावरिया सवार थी जिनमें से एक महिला सुगन राठौर निवासी धार जिले की मृत्यु हो गई। सभी घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में करते हुए गंभीर घायलों को बड़वानी भेजा गया है जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है किंतु स्थिर बनी हुई।
खेतिया पाटी मार्ग नया बना है जिस पर सड़क किनारे लगे तारों के बीच बस रुक गई अन्यथा खाई में गिरती तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। बड़वानी जिले में हुई इस बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जयतीसिंह पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर सहित पूरे जिले का प्रशासनिक अमला खेतिया पहुंचा।विधायक बर्डे ने मुख्यमंत्री से आवश्यक सहायता हेतु मांग की है वहीं कलेक्टर महोदय द्वारा घायलों का समुचित इलाज करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक डावर ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है
नर्मदा परिक्रमा वासियों की इस बस में धार,इन्दोर जिले के यात्री सवार थे जो बड़वानी में मा नर्मदा जी के दर्शन कर आगे की यात्रा पर निकले थे कि खेतिया पहुंचने से पूर्व ही बस दुर्गतनग्रस्त हो गयी।

