फर्जी तरीके से लोन ले कर नहीं भरी गई किस्त का मामला आया सामन
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में लगातार फर्जी मामले सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर के थाना बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली पूजा वर्मा मनीष सूर्यवंशी लीलाबाई ने मोहल्ले में रहने वाली अनीता शर्मा द्वारा फर्जी तरीके से लोन करवा लिया और उसके बाद दो किस्त भर दी बाद में लगातार किस्त भरने का बोलने पर अनीता शर्मा नहीं भर रही है
जी हां हम बात कर रहे हैं राखी नगर की रहने वाली अनीता शर्मा द्वारा इन तीनों महिलाओं से झूठ बोलकर ₹35000 का लोन करवा लिया गया जब लोन पास हो गया तो दो किस्त अनीता शर्मा ने भारी उसके बाद किस्त भरने से मना कर दिया यह लोन लक्ष्य सहकारी बैंक का है जहां से अनीता शर्मा ने ₹35000 का लोन उठाया उसके बाद मनीषा सूर्यवंशी से 460 ग्राम चांदी यह कह कर ले ली की कुछ दिन में मैं चांदी वापस कर दूंगी लेकिन नहीं बापस कि गई जब उक्त तीनों महिलाएं अनीता शर्मा के घर पर किस्त भरने और चांदी के लिए जाती है तो अनीता शर्मा के द्वारा लगातार जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है कि तुम नीच जाति के लोग हो तुम मेरे घर कैसे आए आज के बाद मेरे घर आए तो जान से मार देंगे और एसिड तेजाब डालकर मुंह जला देंगे तीनों महिलाएं दुखी होकर अदम जाति कल्याण थाने पहुंची जहां उन्होंने अपने वकील के साथ मिलकर उक्त आरोपी महिला अनीता शर्मा के खिलाफ जाति सूचक शब्द कहने और उसे पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया
बाद में उक्त तीनों महिलाएं थाना बाणगंगा पहुंची जहां पर अनीता के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत दर्ज है और पूर्व में भी वह जेल काट के आई है अनीता के बेटे सागर ने भी उक्त महिलाओं के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट कि मनीष सूर्यवंशी से मनीषा सूर्यवंशी प्रेग्नेंट थी उनका बच्चा भी उनके पेट में शांत हो गया अनीता शर्मा के बेटे के द्वारा सूर्यवंशी को आज भी प्रताड़ित कर रहे हैं ना उनका पैसा दिया जाता है ना चांदी दी जाती है जिससे जब महिलाएं बाणगंगा थाने पहुंची तो उन्होंने वहां थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर को अनीता शर्मा और सागर के खिलाफ आवेदन दिया और सत्य सत्य कार्रवाई करने की मांग की वहीं थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने उक्त तीनों महिलाओं को आश्वासन दिया कि हम इस आवेदन की जांच कर जल्दी से जल्दी कार्रवाई करेंगे।

