शिवपुरी में खाटू श्याम जी का भव्य जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा 1 नवंबर को
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी (म.प्र.)। धार्मिक नगरी शिवपुरी में इस वर्ष देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 1 नवंबर को गुणा बायपास स्थित मां चिंतपूर्णी खाटू श्याम जी मंदिर में यह भव्य आयोजन संपन्न होगा।
मंदिर के सेवक प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे एक विशाल शोभा यात्रा से होगी, जो मां राज राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चौक होते हुए खाटू श्याम जी मंदिर, गुणा बायपास पर संपन्न होगी।
शोभा यात्रा के समापन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शाम 7 बजे से रात्रि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तगण बाबा श्याम के भजनों और कीर्तन में झूम उठेंगे।
मां चिंतपूर्णी मंदिर लगभग 100 वर्ष प्राचीन धार्मिक स्थल है, जिसका जीर्णोद्धार कार्य तीन वर्षों से चल रहा था और अब पूर्ण हो चुका है। एक वर्ष पूर्व यहां बाबा श्याम की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई थी।
मंदिर समिति ने शहरवासियों एवं सभी समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर शामिल होकर बाबा श्याम जी के जन्मोत्सव का आनंद लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।

