राजनैतिक दलों व मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न जिसमें एसआईआर के बारे दी जानकारी
ब्यूरोचीप - वीरेंद्र चौहान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण की एसआईआर की तारीखों की घोषणा कर दी है। एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बीच 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बीएलओ व बूथ लेवल एजेन्टों को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना फार्म का वितरण व वापस प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। दावा आपत्तियों के आवेदन 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे तथा दावे आपत्तियों के सत्यापन, सुनवाई तथा नोटिस जारी करने की कार्यवाही 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी। इसके बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम कुमार सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना फार्म वितरण के दौरान अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं से फार्म 6 भरवा कर प्राप्त किये जायेंगे। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अधिकतम मतदाता 1200 निर्धारित है। वर्तमान में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जा चुके हैं। वर्तमान में जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 243 व हरदा विधानसभा क्षेत्र में 274 मतदान केन्द्र है। युक्तियुक्तकरण के तहत टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदान केन्द्र एवं हरदा विधानसभा क्षेत्र में 28 मतदान केन्द्रों की वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव भेजे गये हैं।

