विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम कार्यालय में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक हुई संपन्न
जिला ब्यूरो दिलीप पाटीदार
सरदारपुर (धार )। सरदारपुर एसडीएम कार्यालय के सभा कक्ष में एस.डी.एम. सुश्री सलोनी अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा श्री मुकेश बामनिया तहसीलदार सरदारपुर के निर्देशन में जन-प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण SIR के बारे में विस्तार से जन-प्रतिनिधियों को BLO के साथ मिलकर सहयोग करने की अपील की गई तथा यह बताया गया कि ऐसे व्यक्ति जो मृत हो चुके हैं उनके नाम हटाना, स्थाई रूप से निवास बदलने वालों का नाम हटाना, किसी भी मतदाता का दो स्थानों पर पंजीकरण ना हो उसे निरस्त करना आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी उपस्थित जन-प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया गया एवं इस कार्य में आपके द्वारा बनाए गए blo हमारे द्वारा नियुक्त BLO के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम देंगे ऐसा कहा गया यह कार्य 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा. हमारा BLO घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को इस कार्य में जोड़ेगा अगर मतदाता एक बार नहीं मिलता है तो हमारा BLO उसे मतदाता को कम से कम चार बार संपर्क कर उक्त जानकारी संकलित करेगा. इस अवसर पर अश्विनी दीक्षित मीडिया प्रभारी, हेमंत राठौड़ निर्वाचन प्रभारी, जनप्रतिनिधियों के रूप में दीपक फेमस भाजपा जिला मंत्री गोविंद पाटीदार सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र चौहान नगर परिषद उपाध्यक्ष सरदारपुर विष्णु चौधरी कांग्रेस निज सहायक, पिंटू मंडलोई विधायक निज सहायक, अरविंद चौधरी कांग्रेस निर्वाचन प्रभारी जगदीश मारु पत्रकार, दिनेश चौधरी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सरदारपुर, प्रीतम ठाकुर भाजपा, उपाध्यक्ष ज्वाला सोलंकी भाजपा जिला महामंत्री,आशीष जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष, सोहन पटेल भाजपा मंडल,अध्यक्ष गोविंद चौधरी भाजपा महामंत्री,प्रवीण कटरा भाजपा मंत्री, अखिलेश यादव भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सरदारपुर उपस्थित हुए.

