जोन 2 क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानों में चलाया गया विशेष गुंडा-बदमाश, चाकूबाज, जिलाबदर चेकिंग अभियान
पुलिस उपायुक्त जोन -2 श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी हेतु, जोन - 2 क्षेत्रांतर्गत लगातार चलाया जा रहा विशेष चैकिंग अभियान ।
इंदौर शहर में अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 श्री कुमार प्रतीक, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह, द्वारा दिये गये है ।
जोन 2 क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गुंडा बदमाश जिलाबदर चेकिंग अभियान के तहत जोन 2 क्षेत्रांतर्गत थानों द्वारा की गई कार्यवाही की संख्यात्मक जानकारी
•जिला बदर चेक किए गए- 11
•गुण्डा चेक करने की संख्या- 37
चाकुबाज चेक करने की संख्या - *19
•गुण्डे बदमाश / चाकुबाजो के चेकिंग उपरांत भरे गए डोजीयर की संख्या- 31
• थानो पर लाये गये संदिग्धों की संख्या- 57
•धारा 170 बी.एन.एस.एस की कार्यवाही संख्या – 9
•चिन्हित गुंडा बदमाशो/ चाकूबाजो पर धारा 129 bnss की कार्यवाही की संख्या - 5
•चाकूबाजो पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही - 2
•थाना क्षेत्रों में हाँटस्पाँट चेक करने की संख्या- 39
•थाना क्षेत्रों में शेडो एरिया चेक करने की संख्या- 30
•थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ हॉटस्पॉट चेक करने की संख्या - 16
•बिल्डिंग/मल्टी चेक करने की संख्या -- 11
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 30 Vehicles को जप्त कर 185 MV के तहत कार्रवाई की गई जबकि बिना नंबर तीन सवारी एवं अन्य उल्लंघन पर 39 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की l
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर 14 लोगों के विरुद्ध शराब पीने के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा 05 व्यक्ति नशा करते हुए पकड़े गए सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है l
इंदौर पुलिस की लगातार मोहल्ला स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम मोहल्ला समिति की बैठक के रूप में किया जा रहा है जिसमें प्रत्यक्ष रूप से पिता अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर लोगों से बात कर समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं l

