खाटू श्याम जन्मोत्सव पर श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, भव्य शोभायात्रा में गूंजे जयकारे
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आज शिवपुरी शहर आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। मां राजेश्वरी दरबार से आरंभ हुई भव्य खाटू श्याम शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने "श्याम तेरे हजारों दीवाने" के जयकारों से शहर का वातावरण भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा का मार्ग कोर्ट रोड, गुरुद्वारा चौक और झांसी तिराहा होते हुए गुना बाईपास स्थित खाटू श्याम मंदिर तक रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। फूलों से सजे रथ, भक्ति संगीत, आकर्षक झांकियां और ढोल-नगाड़ों की मधुर धुनों ने माहौल को अलौकिक बना दिया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि खाटू श्याम की यह वार्षिक शोभायात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि शांति, प्रेम और एकता का संदेश देने का माध्यम भी है।
शाम को खाटू श्याम मंदिर में विशेष आरती, भजन-संध्या और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। भक्तों ने आरती में भाव-विभोर होकर भाग लिया और बाबा श्याम से सुख-समृद्धि की कामना की।

