किन्नरों से अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग करने वाला आरोपी राजा हाशमी गिरफ्तार, 15 दिन से था फरार
किन्नरों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली करने वाले गैंग का मुख्य आरोपी राजा हाशमी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इंदौर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को नरसिंहगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 15 दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी सपना हाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दो अन्य आरोपी — कथित पत्रकार पंकज जैन और अक्षय कुमायूं — अब भी फरार हैं।पुलिस के अनुसार, राजा हाशमी और उसके साथियों के खिलाफ कई किन्नरों ने गंभीर आरोप लगाए थे कि वे उनसे जबरन पैसे वसूलते हैं और ऐसा न करने पर उन्हें धमकाते हैं। इस ब्लैकमेलिंग और दबाव से परेशान होकर शहर के 24 से अधिक किन्नरों ने कुछ समय पहले सामूहिक रूप से फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से किन्नरों से भय और दबाव के जरिए उगाही कर रहे थे। इसके चलते पुलिस ने राजा हाशमी, सपना हाजी, पंकज जैन और अक्षय कुमायूं पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी और आखिरकार राजा हाशमी को नरसिंहगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य फरार आरोपियों की जानकारी भी हासिल की जा सके। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि बचे हुए दोनों आरोपी — पंकज जैन और अक्षय कुमायूं — को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

