प्रेरणादायक पहल! शा.मा. वि. सेमदा में जनसहयोग से बच्चों को मिली नई गणवेश, प्राचार्या हुईं भावुक, शिक्षकों को किया प्रेरित
देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
देपालपुर: शिक्षा के महत्व को समझते हुए देपालपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सेमदा में एक सराहनीय और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसहयोग के माध्यम से विद्यालय के सभी बच्चों को निःशुल्क गणवेश (यूनिफॉर्म) वितरित की गई।
इस पुनीत कार्य के अवसर पर संकुल प्राचार्या श्रीमती सपना सिंह भदोरिया स्वयं उपस्थित रहीं। उन्होंने इस नेक पहल के लिए सभी दानदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में, श्रीमती भदोरिया ने बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रेरणात्मक विचार व्यक्त किए। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया, वहीं शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठ होकर अपना कार्य करने का आह्वान किया।
विशेष क्षण: श्रीमती भदोरिया अपने उद्बोधन के दौरान भावुक भी हो गईं, जिससे स्पष्ट होता है कि वह शिक्षा और बच्चों के भविष्य के प्रति कितनी संवेदनशील हैं।
विदाई समारोह का भी हुआ आयोजन
इस अवसर पर शाला के दो वरिष्ठ सहयोगियों दारासिंह कायत और मोहनलाल पटेल का भावभीनी विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच गजराज बमोत्रिया सहित संजय चेतवानी, दिनेश परमार, रमेशचंद्र झालरिया, गजराज जी परमार, इंदर बमोत्रिया, गब्बू पहलवान, रमेश नकुम, बद्री लाल विमल सिंगला, अंतर नरवलिया, सन्तोष ठाकुर, गोवर्धन लाल चौहान, भावसिंह बमोत्रीया, मोहन परमार, राजेन्द्र बमोत्रीया, चेतन बमोत्रीया, अनीश नकुम आदि सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का सफल और प्रभावी संचालन आजाद पटेल ने किया। उन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए जनसहयोग करने वाले सभी दानदाताओं को विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित किया।

