सर्वधर्म संस्था के अध्यक्ष एवं सभी समाज से स्नेह रखने वाले बेग
रणजीत टाइम्स प्रतिनिधि
इंदौर। इंदौर सहर की जानी मानी हस्ती एवं सर्वधर्म संस्था के अध्यक्ष मंजूर बेग एक इंदौर का चर्चित चेहरा हे जो आए दिन किसी भी प्रकार के मुद्दे एवं जनता की सेवा के लिए चर्चा में बने रहते हे किसी भी धर्म के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हे
एवं सभी धर्मों से स्नेह रखते हे एवं मंजूर बेग को आप किसी भी प्रकार के जनता की भलाई के कार्य में देख सकते हो जैसे ठंड के समय में गरीब एवं अनाथ लोगों के लिए कम्बल वितरण करना एवं वही धार्मिक कार्य जैसे मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों का स्वागत करना एवं इंदौर से निकलने वाली कावड़ का भी स्वागत करना एक अलग ही मिसाल पेश करता हे परन्तु अभी कुछ दिनों से कई प्रकार के अपवाद लोगों द्वारा मंजूर बेग की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही हे जिसका सामना मंजूर बेग द्वारा किया जा रहा हे एवं कहा जा रहा हे यदि में इस प्रकार की गतिविधि में संलिप्त हूं तो सबूत बताए जाए।
वहीं बेग द्वारा इंदौर सहर के कही धार्मिक एवं राष्ट्रीय कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता हे जैसे राष्ट्रीय कार्य गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा जैसे राष्ट्रीय कार्य में भी मंजूर बेग द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है।