48 घंटे में पिछोर पुलिस की बड़ी सफलता — हत्या के प्रयास मामले में चार आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी।  पिछोर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में शामिल चार आरोपियों को मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

घटना 26 अक्टूबर 2025 की है, जब फरियादी संजय लोधी निवासी ग्राम मादौन खुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे मनोज लोधी ने विवाद के चलते मिलने के लिए जीरो प्वाइंट पर बुलाया। वहां पहुंचने पर मनोज उर्फ सागर लोधी, बृजेंद्र लोधी और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। विवाद के दौरान बृजेंद्र लोधी ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जो पास से गुजर रहे संतोष लोधी के दाहिने हाथ में जा लगी। गोली लगने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पिछोर पुलिस ने अपराध क्रमांक 582/25 धारा 109, 115(2), 125, 190, 191(2), 191(3), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी
बृजेंद्र पुत्र हरिराम लोधी (22 वर्ष) निवासी गरेठा, सागर उर्फ मनोज पुत्र कैलाश लोधी (30 वर्ष) निवासी गरेठा, शैलेन्द्र पुत्र रूपसिंह केवट (20 वर्ष) निवासी जनकपुर, जिला दतिया, धर्मेन्द्र उर्फ डी.के पुत्र दशरथ लोधी (22 वर्ष) निवासी नोहरा, जिला  झांसी (उ.प्र.) को मानपुर तालाब और कमालपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, एक देशी कट्टा मय जिंदा राउंड, और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिछोर में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:
थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश उपाध्याय, उनि रामकिशोर जोशी, उनि बी.एल. दोहरे, सउनि अरविंद सगर, सउनि जहान सिंह, सउनि परमाल सिंह, प्रआर 703 रामहेत सिंह, प्रआर 278 लक्ष्मीनारायण शुक्ला, आर 425 धर्मेंद्र लोधी, एवं आर 1026 प्रदीप नरवरिया की रही।

थाना पिछोर पुलिस की यह त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper