बुलेट के 'धमाके' बंद: ट्रैफिक पुलिस ने लाखों के 57 मॉडिफाइड साइलेंसर और 1 हूटर किए नष्ट, 2 महीने में हजारों का चालान
उज्जैन। शहरी क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने जैसी तेज आवाज निकालकर दहशत फैलाने वाले 57 मॉडिफाइड साइलेंसर और एक हूटर को आज टावर चौक पर रोड रोलर के माध्यम से नष्ट कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई पिछले दो महीनों के विशेष अभियान के तहत की है। नष्ट किए गए इन साइलेंसरों की मार्केट वेल्यू लाखों रुपए में आंकी गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुलेट गाड़ियों में लगे ये मॉडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज करने और फटके फोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे थे, जिससे आम नागरिक, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते थे और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था।
ट्रैफिक पुलिस ने इन दो महीनों के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें इन 57 साइलेंसरों और 1 हूटर को जब्त किया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी गाड़ियों पर ₹1000 का चालान भी बनाया गया।
यह पहली बार नहीं है जब उज्जैन पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले भी शहर में ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 150 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसरों को नष्ट करने की कार्यवाही उज्जैन पुलिस द्वारा की जा चुकी है। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी तरह का अवैध मॉडिफिकेशन न करें, अन्यथा आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

