अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणंद से चलकर कारवां अभियान

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। सहकारी दुग्ध संघ अंतर्गत धार जिले में संचालित दुग्ध समिति साजोद पहुंचा, जहां इंदौर दुग्ध संघ के अधिकारियों, समिति के संचालक मंडल सदस्यों, दुग्ध उत्पादक सदस्यों एवं कर्मचारियों द्वारा दल का स्वागत किया गया, अभियान अंतर्गत दल के सदस्यों द्वारा इस अभियान के उद्देश्य, सहकारिता के महत्व और लाभ, दुग्ध समिति के सदस्य, प्रबंधकारिणी समिति और कर्मचारियों के अधिकार एवं दायित्व जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, साथ ही दुग्ध उत्पादक सदस्यों से चर्चा भी की गई जिसमें उन्होंने दुग्ध समिति संचालन से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। कारवां दल का नेतृत्व राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की उप महाप्रबंधक श्रीमती अनन्दिता बैद्य ने किया अन्य सदस्य श्री सुनीत गौतम, सुश्री प्रेरणा कश्यप और श्री अर्चन ठाकर इस अभियान में शामिल रहे।
साथ ही इंदौर सहकारी दुग्ध संघ परिसर में कारवां अभियान के अन्तर्गत एक्सिलेंस बाल विनय मन्दिर स्कूल एवं सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ कारवां दल द्वारा संवाद कर इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया | कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त दल द्वारा स्कूल ऑफ सोशल वर्क इंदौर में भी छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया गया, अन्त में फ्लैग ऑफ करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper