मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'
नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्...
आदित्य शर्मा
इंदौर के राम बाग स्थित शिवमहापुराण का आयोजन किया गया जिसमें समस्त रामबाग वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बाबा शिव की आराधना करी यह आयोजन राम बाग के पंद्रह नम्बर स्कूल में किया गया आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी सनातन संस्कृति को आगे ले जाना हे
एवं आयोजन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त श्रद्धालुओं ने बाबा शिव का प्रसाद ग्रहण किया एवं आयोजन में निवेदन करता रुणिचा सरकार विकास नरवाले राम जी बुरुठ वीरेंद्र नरवाले आनंद सुनारतिया विक्की बिलरवान अंकित झंझोट प्रियांशु रौनक सागर सोनल अंकित योगेश जी गावरी गौतम जी गोड एवं सभी भक्त गण।

© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई