कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने धार मंडी का निरीक्षण कर भावांतर योजना की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, पारदर्शिता और किसानों की सुविधा के दिए निर्देश
धार ( मध्य प्रदेश )
जिला ब्यूरो दिलीप पाटीदार
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को धार कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण कर सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत चल रही खरीदी व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मंडी परिसर में खरीदी केंद्रों, तुलाई व्यवस्था, भुगतान प्रक्रिया तथा किसानों के लिए की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया।कलेक्टर श्री मिश्रा ने मंडी में उपस्थित किसानों और व्यापारियों से चर्चा की तथा उनके सुझाव सुने। उन्होंने बताया कि मंडी में भावांतर योजना के तहत खरीदी सुचारू रूप से चल रही है। किसानों की भावों से जुड़ी समस्याओं पर प्रशासन ने किसानों और व्यापारियों को एक साथ बैठाकर समाधान निकाला है। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों के बीच संबंध बहुत पुराने हैं, और यदि कभी कोई छोटी-मोटी समस्या आती भी है, तो उसे आपसी सहमति से सुलझा लिया जाता है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शासन द्वारा तय किए गए दरों को ही अंतिम माना जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर भ्रम की स्थिति न बने। उन्होंने मंडी सचिव को सख्त निर्देश दिए कि मंडी की सभी व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने किसानों से भी सहयोग की अपील की ताकि खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम रूप से पूरी की जा सके।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि भावांतर योजना मध्य प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसे गहन विचार-विमर्श के बाद लागू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और उन्हें बाजार की अस्थिरता से सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना के अंतर्गत जो किसान पंजीकृत हैं, उन्हें शासन द्वारा घोषित दरों के अनुसार पूरा लाभ प्राप्त होगा।उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग इस योजना के खिलाफ गलत अफवाहें या दुष्प्रचार फैलाने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने किसानों से अपील की कि वे किसी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और निश्चिंत होकर मंडियों में आकर अपनी उपज बेचें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंडी में पेयजल, तुलाई, भुगतान और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम राहुल गुप्ता मंडी सचिव, कृषि विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

