कांग्रेस नेता संजय दवे और उनके बेटो कि दबंगई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, सैलाना रोड स्थित होटल की घटना
होटल में खाने का टेबल को लेकर हुआ विवाद
इंतजार करवाने को लेकर भड़के कांग्रेस नेता
होटल के सीईओ को दी धमकी, मारपीट
सैलाना थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज जारी
रतलाम के कांग्रेस नेता संजय दवे और उनके बेटों की दबंगई सामने आई है। इस दबंगई का सीसीटीवी अब तेजी से वायरल भी हो रहा है ।
दरअसल नेताजी अपने परिवार के साथ सैलाना रोड स्थित है होटल में खाना खाने गए थे। इसी दौरान होटल मैनेजर ने उन्हें आधा घंटा इंतजार कराया और जिस टेबल पर उन्हें खाना खाने बैठना था, उस टेबल पर दूसरे परिवार को बैठा दिया। और नेताजी को नीचे बेसमेंट में जाकर बैठने की सलाह दे डाली ।
यही बात कांग्रेस नेता को नागवार गुजरी और कांग्रेस नेता संजय दवे और उनके बेटों ने होटल मैनेजर के साथ मारपीट और झूमाझटकी तक कर दी ।
हंगामा किया तस्वीर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर हंगामा दिखाई दे रहा है और कांग्रेस नेता और उनके बेटों की धमकी अभी स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है।
घटना के बाद होटल मैनेजर राजेश पाटीदार ने धामनोद पुलिस चौकी पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।

