मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के साथ लापरवाही व असुविधा के लिए कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सोपा
महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के साथ लापरवाही व असुविधा के लिए कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सोपा। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जो ऑपरेशन किये गये ऑपरेशन के बाद मरीज महिलाओं को बेड की जगह जमीन पर सुलाया गया साथ ही साफ सफाई की भी कमी देखी गई पानी पीने की उचित व्यवस्था भी नहीं है। साथी सीसी टीवी कैमरे भी बंद है और जिम्मेदार मौन इन्ही सब समस्याओं के लिए आज अनुविभागी अधिकारी कार्यालय पर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा की सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारे। इस मौके पर मुख्य रूप से जुगनू जादवसिंह धनावत, विजेंद्रसिंह चौहान, शक्तिसिंह गोयल, जनपद प्रतिनिधि विलीन पाटीदार, मनोहर गावड़, मनमोहन गुनावत, अरविंद गुनावत, गजेंद्रसिंह राठौर, एडवोकेट आशीष वर्मा, आशीष जैन,तोलाराम बरगट, ओम पटेल, प्रवीणसिंह सोलंकी, गोविंद पड़ीहार, मुस्तकीमकुरैशी, सद्दाम पटेल, विनोद भार्गव, विकास ठाकुर, अल अमन खान, सनीसिंह राजपूत, अभिषेक यादव, शैलेश जाट, रोहित कागट, पंकज मीणा, अरुण गुर्जर, चेतन मुकाती,यदुनंदन पाटीदार, हरिसिंह निनामा, राजमल बारिया इत्यादि सैकड़ो जन उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन अरविंद गुनावत ने किया।

