सनातन धर्म को आगे बढ़ाए प्रत्येक हिन्दू -माँ उर्वशी
लव जिहाद से बचे हिन्दुओ को जागरूक होने की आवश्यकता -माँ उर्वशी
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
महिदपुर उज्जैन। पूरे देश में चेत नवरात्रि महोत्सव चल रहा है। जहां सभी भक्त मां की आराधना में लीन दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते उज्जैन जिले की महिदपुर में चामुंडा बिजासन टेकरी पर पंचमी के मौके पर भक्तों की भीड़ दिखाई दी। इसी मौके पर मां चामुंडा बिजासन टेकरी की महंत मां उर्वशी ने भक्तों को दर्शन दिए व उनकी समस्या सुनकर उसका हल भी बताया ।
वही पंचमी के मौके पर माँ उर्वशी ने अपने भक्तों को आशीर्वाद सन्देश देते हुए कहा कि सभी हिन्दू लोग सनातन धर्म का प्रचार करें वह उसे आगे बढ़ाएं और लव जिहाद से बचें।आपको बता दे उज्जैन जिले की महिदपुर सिटी में स्थित मां चामुंडा बिजासन टेकरी पर कई वर्षों से नशा मुक्ति के साथ नि संतान दंपति की गोद भरी जाती है। जिसके चलते लाखो लोगो को नशामुक्ति के साथ सन्तान प्राप्ति भी हुई है। जिसको लेकर देश विदेश से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।