पांच लोगों को रेस्क्यू कर रेन बसेरा भेजा
भिक्षावृत्ति मुक्त मुक्त इंदौर अभियान के अंतर्गत लगातार मुहिम चलाई जा रही है, आदरणीय कलेक्टर महोदय के निर्देश अनुसार इंदौर के सभी चौराहों मंदिर मस्जिद आदि के साथ ही भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में भी दलों के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है
रेस्क्यू दल के द्वारा आज अन्नपूर्णा मंदिर दशहरा मैदान रणजीत हनुमान मंदिर , स्कीम 140 आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आज पांच लोगों को रेस्क्यू कर रेन बसेरा भेजा गया है. वर्तमान में अभियान अपनी पूरी ऊर्जा के साथ चलाए जा रहा है जिसमें महिला बाल विकास विभाग के के द्वारा लगातार कारवाइयां की जा रही हैं कार्यवाही में महिला बाल विकास के नोडल अधिकारी श्रम विभाग के अधिकारी एवं नगर निगम सदस्य शामिल थे, वर्तमान में तीन दलों में लगभग 20 से 21 सदस्यों के द्वारा प्रति दिवस सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कार्यवाही की जा रही है l

