मौत को मात: कर्नाटक में चलती बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
बंगलूरू। कर्नाटक में आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां होसानग...
इंदौर। महाराणा प्रताप नगर पानी टंकी के पास बाणगंगा में श्री विमल सामाजिक समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुषों बच्चों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई। आयोजन श्री विमल सामाजिक समिति अध्यक्ष श्रीमती योगिता सक्सेना उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा यादव सचिव हर्ष सक्सैना ने बताया कि डॉक्टर कीर्ति मालवीय के मार्गदर्शन में डायबिटीज मोटापा थायराइड त्वचा रोग कमर दर्द की जांच की गई और उचित सलाह दी गई। इस आयोजन में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती डाबी जी माधुरी सोलंकी दिलीप सक्सेना पूजा पटेल का विशेष सहयोग रहा।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई