पेग मार्ट किराना स्टोर शुजालपुर पर जी एस टी विभाग की कार्यवाही
ग्राहको को अधिक मुल्य पर सामान बेचने व नापतोल में गड़बड़ी को लेकर
ग्राहक द्वारा कि गई शिकायत कि जांच करने पहुंचे जी एस टी अधिकारी
शुजालपुर / सूर्या परमार
दिवाली की धूमधाम में पेग मार्ट किराना स्टोर के संचालक ने ग्राहकों को जमकर लूटा। 22 सितंबर से जी एस टी कानून क संशोधन के बाद ऐसे बहुत से उत्पाद है जिनकी कीमते कम हो गई लेकिन दुकानदार मोदी जी द्वारा नागरिकों दी गई रियायत का लाभ नहीं दे रहे।
वहीं शुजालपुर के पेग मार्ट किराना स्टोर वाले संचालक ने तो हद ही कर दी 190 ML अल्मण्ड हेयर ऑयल को 158 रूपये में बैचा गया लेकिन जांच का विषय है कि पक्के बिल जो कि जी एस टी नम्बर के उपर 190 ML को 200 ML दर्शाया गया। ऐसे में ऐसे बहुत से ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा होगा।
जी एस टी अधिकारी ऐसे गड़बड़ झाला की जांच कि जा रही है वहीं नापतोल विभाग में भी जल्द शिकायत कर जांच करवाई जाएगी ।

