स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी - व्यवहार न्यायाधीश नीलम खटाना
खेतिया। शासकीय चिकित्सालय खेतीया में व्यावहार न्यायाधीश श्रीमती नीलाम खटाना ने आज यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मार्गदर्शन में शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं जेसे आयुष्मान निरामय योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, टीबी, एनीमिया,में निःशुल्क इलाज सम्भव है,किन्तु सभी के लिए स्वास्थ्य का वादा अभी भी हकीकत से बहुत दूर है। दुनिया की आधी से ज़्यादा आबादी को ज़रूरी सेवाओं तक पहुंच नहीं है, जबकि हर चार में से एक व्यक्ति को इलाज करवाते समय वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस साल की थीम सस्ती स्वास्थ्य सेवा की कमी की गंभीर मानवीय कीमत को रेखांकित करती है, जो परिवारों को इलाज और भोजन, कपड़े और आश्रय जैसी बुनियादी ज़रूरतों के बीच चुनने के लिए मजबूर करती है।यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर हम सब मिलकर, लोगों को उनके स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों और हकों को समझने में सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर सहयोगी हो सकते है
शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. दर्शन जाधव,डॉ. दीपक पटेल ने सभी को बताया,कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन के साथ हुआ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यायाधीश श्रीमती खटाना का स्वागत किया गया
इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर ,पिंटू भोंसले बसंत पाडवी, स्वास्थ विभाग के अवेश शेख सुनिल बदाने कुलदीप ठाकरे , न्यायालय के कर्मचारियों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खेतिया से जितेंद्र जोशी की रिपोर्ट

