आबकारी विभाग की अवैध मदिरा परिवहन/विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में धार शहर में ईको कार से अवैध शराब जप्त

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
धार। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार, उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर श्री संजय तिवारी, एवं सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया के नेतृत्व में शुक्रवार को अवैध मदिरा परिवहन/विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
12 दिसंबर की सुबह मुखबिर से सूचना के आधार पर धार शहर की इंदिरा कॉलोनी, कुम्हार गड्ढा स्थिति काली उर्फ आकाश वर्मा अपनी कार जिसका नंबर एमपी-13, सीए-5837 से शराब लेने गया है, जो वापस आकर शराब अपने घर पर रखेगा। सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, राजेंद्र पंवार, आशीष माली, अलप सिंह, सैनिक पवन ठाकुर की टीम द्वारा सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर मौके पर खड़ी ईको कार की तलाशी लेने पर मैक्डावल न.01 सेलिब्रेशन रम 03 पेटी, 03 पेटी लंदन बोल्ट केन बियर, बकार्डी ब्लैक रम 01 पेटी, बैगपाइपर व्हिस्की 01 पेटी, रॉयल स्टैग व्हिस्की 01 पेटी एवं 08 नग लंदन वोदका एवं 11 नग रायल स्टेग व्हिस्की हाफ कुल 105.414 बल्क लीटर शराब जप्त कर एक फरार आरोपी काली उर्फ आकाश वर्मा पिता रामेश्वर निवासी इंदिरा कॉलोनी, धार तथा मौके से गिरफ्तार आरोपी मोहन पिता बद्रीलाल पटलिया निवासी इंदिरा कॉलोनी, कुम्हार गड्ढा के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। 
   उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 4 लाख 86 हजार रूपये है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper