अवैध मदिरा परिवहन पर इंदौर आबकारी की बड़ी कार्रवाई: तीन वाहन ज़ब्त
लगभग 2.38 लाख रुपए की सामग्री बरामद
कलेक्टर के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई, अवैध शराब तस्करों पर कसा शिकंजा
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के सख्त आदेशों और सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के प्रभावी मार्गदर्शन में इंदौर आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। कंट्रोलर श्री देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में आबकारी की टीमों ने गत रात्रि को विभिन्न स्थानों पर बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया।
इन प्रभावी कार्रवाइयों में आबकारी विभाग की टीमों ने तीन दोपहिया वाहनों का उपयोग करके अवैध रूप से मदिरा का परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)क के तहत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
पलासिया वृत्त की कार्रवाई : वृत्त प्रभारी प्रियंका रानी चौरसिया की टीम ने छावनी रोड पर कार्रवाई करते हुए एक दोपहिया वाहन (MP09-US-1209) से एक पेटी देशी प्लेन मदिरा एवं 6 बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद की। आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस ज़ब्त सामग्री और वाहन का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 77 हजार 812 रुपए है।
राजमोहल्ला और आंतरिक 02 की संयुक्त कार्रवाई : आबकारी उपनिरीक्षक महेश पटेल और जया मुजाल्दे की टीमों ने सरवटे बस स्टैंड से क्रमशः दो अलग-अलग दोपहिया वाहनों (MP09AS2835 और MP09ZS9503) से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे कुल 55 पाव देशी मदिरा (25 पाव + 30 पाव) ज़ब्त की। आरोपी सौरभ सोनकर और आदित्य सोनकर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में ज़ब्त मदिरा और दोनों वाहनों का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 1.60 लाख रुपए है।
समेकित परिणाम और सकारात्मक संदेश
इन सभी कार्रवाइयों में कुल तीन दोपहिया वाहन और बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा ज़ब्त की गई है। ज़ब्त मदिरा और वाहनों का कुल समेकित अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 2 लाख 37 हजार 812 रुपए है।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि "आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर सघन और प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। ये गिरफ्तारियां स्पष्ट संदेश देती हैं कि इंदौर जिले में किसी भी प्रकार के अवैध मदिरा परिवहन या विक्रय को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ शहर की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नागरिकों से अपील की गई कि ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत आबकारी विभाग को दें।"
इस सफल अभियान में आबकारी विभाग के आरक्षकों तरुण सिंह जाट, परमजीत कौर, अजय चंद्रवाल, मोनू, किशन सिंह रघुवंशी, ओ पी साहू, उस्मान बेग, ललित गीते का सराहनीय और महत्वपूर्ण योगदान रहा।

