खाती समाज का प्रदर्शन कहना उचित नहीं - किशोर चौधरी
आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन के संबंध में खाती समाज के विभिन्न राष्ट्रीय पदों पर रहे राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री किशोर जी चौधरी से बातचीत हुई उनका ऐसा कहना है कि यदि यह खाती समाज का विरोध प्रदर्शन होता तो समाज के सभी पदाधिकारियों को और जिले और नगर में रहने वाले समाजजनों तक यह संदेश जाता और सब समाज जन मिलकर प्रदर्शन करते हैं। यह कुछ उन लोगों का प्रदर्शन था जो वर्तमान घोषित कार्यकारिणी से असंतुष्ट थे और जो पद पाने से वंचित रहे ऐसे लोगों का प्रदर्शन था। इसको खाती समाज का प्रदर्शन कहना उचित नहीं है। खाती समाज यदि प्रदर्शन करता तो हजारों की संख्या में खाती समाज के लोग प्रदर्शन में सम्मिलित होते। और दूसरी बात खाती समाज बहुत सहिष्णु समाज है वह उग्र प्रदर्शन करने में विश्वास नहीं रखता। वह अपनी बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री तक एक ज्ञापन के रूप में पहुंचाता।

