लभेडा की बेटी काजल लोधी ने दो-दो स्पर्धाएं जीती- विधायक ने किया सम्मानित
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर( शिवपुरी )विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक पिछोर में आयोजित सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2025 में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में सेकड़ों छात्र-छात्राओं ने दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, बैडमिंटन समेत कई खेलों में अपना दमखम दिखाया।
100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में काजल लोधी ने किया प्रथम स्थान हासिल
प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा काजल लोधी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। काजल हाल ही में जिला स्तर की टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। इससे पहले वे फुटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
काजल लोधी अमोल सिंह लोधी की पुत्री हैं और पिछोर के समीप लभेड़ा गांव की निवासी हैं। वर्तमान में वे शिवलोक पब्लिक स्कूल, पिछोर में अध्ययनरत हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। और वहां पर प्रशासनिक अधिकारी, खेल युवा कल्याण विभाग ब्लॉक पिछोर के कोऑर्डिनेटर अतर सिंह गौर (जोंटी गुरु) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

