लिटिल मिलेनियम स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न

  • Share on :

सह संपादक-अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के एम आई जी सुखलिया  स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल का 11वार्षिक उत्सव इंदौर के आरएनटी मार्ग स्थित रविंद्र नाट्य ग्रह में शानदार तरीके से हुआ संपन्न।
लिटिल मिलेनियम स्कूल की डायरेक्टर सेरा सिंह के मार्गदर्शन में संचालित स्कूल काफी अत्य आधुनिक एवं डिजिटल तरीके से लेस हे।आज की थीम ह्यूमन कनेक्शन vs टेक्नोलॉजी पर थी , जिसमें कि आज टेक्नोलॉजी हमारे जीवन पर कितनी हावी हो रही है पर ह्यूमनकनेक्शन नहीं भूलना चाहिए । प्ले ग्रुप से लेकर के जी  2 तक संचालित होता है। बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष शिक्षक शिक्षिका के अलावा हर क्लासरूम में कैमरे लगाए गए हैं सबसे मुख्य बच्चों की सिक्योरिटी और सुरक्षा एवं हाइजीन पर ध्यान दिया जाता है आज हुए वार्षिक उत्सव में छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिसमें वहां आये अतिथियों के अलावा पेरेंट्स का भी मन मोह लिया, सेरा सिंह ने बताया स्कूल 11 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था वर्तमान में 150 से भी अधिक बच्चे स्कूल में है और आज सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम में  बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper