दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार पहुंचा aqi, कई इलाकों में घना जहरीला स्मॉग छाया
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति...
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या निप्र। सावन मास के तीसरे सोमवार को नगर के प्राचीन नरसिंह मंदिर से भगवान भोलेनाथ की सवारी नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। सवारी का नगर के मुख्य मार्गो पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ की पुजा अर्चना कि गई । जोशी चौराहे पर संजय प्रेम जोशी (जन परिषद अध्यक्ष चैप्टर हाटपीपल्या) अजय जोशी द्वारा पुजन किया गया बस स्टैंड पर दिनेश दाधीची परिवार द्वारा पुजन किया गया।बस स्टैंड पर ही राजेश तंवर द्वारा पुजन किया गया इसी प्रकार नगर के मुख्य मार्ग पर एवं बजरंग चौराहे पर नरसिंह घाट पर आदि स्थानों पर सवारी का स्वागत कर भोलेनाथ की आरती पुजन किया गया।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई