छत्रसाल स्टेडियम में सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 का हुआ शुभारंभ
विकासखंड स्तर पर चयनित छात्रों को दूंगा ट्रैकसूट- विधायक लोधी
1000 से अधिक प्रतियोगि छात्रों ने लिया भाग
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) शुक्रवार नगर के स्थानीय शासकीय छत्रसाल स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन एस नरवरिया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता,बीआरसी सुरेश गुप्ता भी मौजूद रहे 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड स्तर किया जा रहा है इस प्रतियोगिता के क्रम में बताया गया कि 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पिछोर विकासखंड के सभी 10 जन शिक्षा केंद्रों पर प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई थी जिनमें छात्र छात्राओं की चयनित टीमे आज विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई जिसमें 12 दिसंबर को दौड़ 100 मीटर,400 मीटर, 800 मीटर, गोला फेंक, लंबी कूद, रिले दौड़ 400 मीटर, कुश्ती, योग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि छात्राओं को लेकर प्रतियोगिताएं संपन्न की गई शुक्रवार की प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में काजल लोधी प्रथम आई, द्वितीय स्थान पर भावना केवट तथा तृतीय स्थान पर खोड निवासी पूनम लोधी को जीत के बाद शील्ड तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विधायक ने खेल सामग्री क्रय करने हेतु अपनी ओर से नगद राशि दी उन्होंने विकासखंड स्तर पर विजेता चयनित छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट देने की घोषणा भी की कार्यक्रम में विधायक पीतम लोधी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश का भविष्य और छात्रों के लिए भविष्य तथा वर्तमान में कोई परेशानी नहीं होने दूंगा पढ़ाई का क्षेत्र या खेल का क्षेत्र उनकी सारी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा छात्र छात्राओं को समय-समय पर सिलवर या गोल्ड मेडलो से सम्मानित करके उनका हौसला भी बढ़ाया जाएगा विधायक लोधी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलकूद के लिए एक बड़ा और अच्छा स्टेडियम बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को असुविधा महसूस ना हो और वह खेल तथा पढ़ाई के क्षेत्र में नाम कमाए और आगे बढ़े तथा क्षेत्र तथा और देश का नाम रोशन करें इसी क्रम में एसडीम ममता शाक्य ने भी खेलकूद को लेकर उपस्थित छात्राओं को प्रेरित करते हुए बच्चों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान पर पहुंचने के सूत्र दिए वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता ने भी बच्चों को खेल से संबंधित शासन की योजनाओं की जानकारी दी इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भानू जैन, आशीष चौधरी शासकीय संवाद मित्र आनंद लिटोरिया पीटीआई पवन कुमार पाठक मंच संचालक मनदीप तिवारी आदि कर्मचारी स्थानीय नागरिक एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

