नरवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के दो सौदागर दबोचे, कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। नरवर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद–फरोख्त में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे, नौ जिंदा राउंड और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 1.66 लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव को 27 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गल्ला मंडी नरवर में अवैध हथियार बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई, जिसने दबिश देकर दोनों आरोपियों अनूप गुर्जर (25) व रामविलास गुर्जर (36), दोनों निवासी ताल का पुरा, कैथा थाना तिघरा, जिला ग्वालियर, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से 315 बोर के दो कट्टे, नौ जिंदा कारतूस और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (MP07ZF6697) बरामद की। दोनों के खिलाफ थाना नरवर में अपराध क्रमांक 246/25, धारा 25(1)(a), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय करैरा में पेश किया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक विनय यादव, उनि जूली तोमर, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, सउनि राकेश यादव, प्रआर सुनील भार्गव, आर अजय गुर्जर, आर रामवीर सिंह, आर परिमाल सिंह, आर गौरव, आर दीपक पुरोहित, आर पवन पुरी, आर माधौसिंह, महिला आर कीर्ति एवं आर चालक राजबहादुर चोकोटिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नरवर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध हथियारों के कारोबार पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।

