न किसी का सांग अकेले ही लड़ रहा है शिवपुरी की जनता के लिए जंग
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
न किसी का सांग अकेले ही लड़ रहा है शिवपुरी की जनता के लिए जंग शिवपुरी मे स्थित शंकर कॉलोनी में निवास करने वाला 21 वर्षीय लड़का आदित्य मनु शर्मा इस समय शिवपुरी में ही नहीं भोपाल में भी चर्चा का विषय बना हुआ है जो की हर समय समय पर नशाखोरी गंदगी एवं भ्रष्टाचारियों के मुद्दे उठाता है बेखौफ है इसकी आवाज़ बेखौफ इसका अंदाज़ न किसी से डरता है ना किसी को डराता है जनता के हित में जनप्रतिनिधि को हिलता है सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाला आदित्य मनु शर्मा शिवपुरी शहर की जनता के हित में किसी से भी भिड़ जाते हैं वो फिर कोई हो विधायक हो या फिर नगरपाल का अध्यक्ष सीएमओ हो या फिर पार्षद आदित्य मनु शर्मा शिवपुरी शहर की जनता की आवाज बनकर उतरते हैं शिवपुरी जिले का चमकता हुआ युवा सितारा आदित्य मनु शर्मा उठा रहा जनता के मुद्दे, भ्रष्ट जनप्रतिनिधियो के चलते शिवपुरी नर्क बन चुकी, नगर पालिका बनी नर्क पालिका ऐसे में युवा की हिम्मत काबिले तारीफ है।