मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारी अपने ही हक की लड़ाई में भटक रहे दर-दर
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव की रिपोर्ट
पोलो ग्राउंड स्टेट मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के द्वारा आज कलेक्टर पर जाकर ज्ञापन सोपा गया विद्युत मंडल के असिस्टेंट इंजीनियर जेके वैष्णव ने बताया कि हमारी सरकार से सात प्रकार की मांगे हैं संपूर्ण भारत में तकनीकी शिक्षा के तीन स्तर तय किए गए थे आईटीआई उत्तरण को टेक्नीशियन डिप्लोमा उत्प्रिंट को कनिष्ठ यंत्री तथा इंजीनियरिंग को डिग्री उतरन को सहायक अभियंता के पदों पर नियुक्ति किए जाने का प्रावधान विद्युत मंडलों द्वारा किया गया था साधु प्रांत विद्युत कंपनियों के गठन पर उतरांत मनमाने डांग से नियमों में बदलाव कर डिग्री धारी इंजीनियरों को कनिष्ठ यात्री के पद पर नियुक्तियां की गई किस प्रकार विद्युत कंपनियों में डिग्री धारी इंजीनियरों को कनेक्ट अभियंता एवं सहायक अभियंता दोनों पदों पर एंट्री लेवल नियुक्तियां दी जा रही है अतः संघ आपके अनुरोध करता है कि सहायक अभियंता के पदों पर एंट्री लेवल समाप्त कर दिया जाए यह सारी मांगे हमारे माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश से वह मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा मंत्री जी से निवेदन है कि आप दोनों लोग यह हमारी मांगों को संज्ञान में लेकर इस पर जल्द से जल्द फैसला लें।