श्रीमद् भागवत कथा के पावन अवसर पर श्री ऋषभदेव जी महाराज ने रंजीत टाइम्स न्यूज़ को दी शुभकामनाएँ

  • Share on :

रेणु कैथवास 
इंदौर। श्रीमद् भागवत कथा के पावन अवसर पर श्री भागवत आचार्य बाल व्यास श्री ऋषभदेव जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि “समाज में धर्म, संस्कृति और सत्य समाचार के प्रसार हेतु पत्रकारिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
इस अवसर पर उन्होंने रंजीत टाइम्स न्यूज़ के 10 सफल वर्ष पूर्ण होने पर संस्था को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।

श्री महाराज ने कहा कि “रंजीत टाइम्स ने सदा जनसरोकारों से जुड़ी खबरें प्रकाशित कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। ऐसी निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता सदैव प्रेरणा देती रहे।”
उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों, संपादकों एवं रिपोर्टर्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह संस्थान और अधिक ऊँचाइयाँ प्राप्त करे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper