राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में, माननीय जनप्रतिनिधियों तथा इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित नागरिकों ने लगाई देश की एकता और अखंडता के लिए दौड़

  • Share on :

सभी ने ली राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ
इंदौर। भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2025 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, आज दिनांक 31.10.25 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 

 नेहरू स्टेडियम से शुरू इस मैराथन दौड़ में माननीय मंत्री म.प्र.शासन श्री तुलसीराम सिलावट, माननीय विधायक श्री मधु वर्मा, माननीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, माननीय विधायक श्री रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारिगण के साथ बड़ी संख्या में बच्चे, युवा व बुजुर्ग, महिलाओं सहित करीब  2500 से ज्यादा नागरिकों ने इसमें भाग लिया। 

       इस अवसर पर सभी ने  राष्ट्र गौरव श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को नमन करते हुए,  देश की एकता और अखंडता को इसी प्रकार अक्षुण्ण बनाए रखेंगे और देश मे एकता व सुरक्षा की भावना को बनाये रखने का भरसक प्रयास करेंगे, ऐसी शपथ ली। 

तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पुलिस कमिश्नर इंदौर ने फ्लैग ऑफ कर, मैराथन दौड़ को रवाना किया गया। जो नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर जीपीओ चौराहा, छावनी चौराहा,  सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा (छोटी ग्वालटोली) , मधु मिलन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा,  एसबीआई बैंक टी होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर समापन हुआ।

इस मैराथन में पुलिस कमिश्नर इंदौर व माननीय मंत्री, जनप्रतिनिधियों ने भी प्रतिभागियों के साथ देश एकता और अखंडता को प्रेरित करने के लिए दौड़ लगाई। 

     इस दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस कमिश्नर इंदौर ने कहा कि हमारे राष्ट्र गौरव  “लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की एकता और अखंडता की भावना आज भी हमारे भीतर जीवित है, हमें सिर्फ उसे कर्म में उतारना है।”  इंदौर के लोगों ने उस भावना को दौड़ में बदल दिया, जिसमें कदम देश के लिए उठे और सांसें देशभक्ति की लय में चलीं। आज इंदौर ने यह दिखा दिया कि देश की एकता सिर्फ शब्द नहीं — यह हर इंदौर वासियों के दिल की धड़कन है। 
                
उक्त मैराथन कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper