पाकिस्तान पीएम शहबाज ने माना भारत के हमले में तबाह हुए नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने
नई दिल्ली. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शऱीफ ने कुबूल किया है भारत के जवाबी हमले में उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं, खास तौर पर नूरखान एयरबेस. पाकिस्तान का यह कबूलनामा अब दुनिया के सामने है.
यह वही पाकिस्तान है जो कल तक ये कह रहा था कि कुछ हुआ ही नहीं है और अपने लोगों को बेवकूफ बनाकर जीत का जश्न मना रहा था.अब वही कह रहा है कि नुकसान हो गया है.
शहबाज शरीफ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस में वह कहते हैं, '9 और 10 तारीख की दरमियानी रात के करीब ढाई बजे सिपासलाहर जनरल असिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर मुझे बताया कि वजीरे-आजम साहब हिंदुस्तान ने अपने बैलेस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं जिनमें से एक नूरखान एयरबेस पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों में भी गिरे हैं... हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया.'
आपको बता दें कि नूर खान कोई साधारण एयरबेस नहीं है. यह पाकिस्तान के VVIP और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है. इस्लामाबाद से इसकी निकटता और इसका डबल रोल एयरबेस को पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील हवाई ठिकानों में से एक बनाती है. अब तक हमलों के बाद उपलब्ध सभी सैटेलाइट तस्वीरों से यह बात जाहिर होती है कि भारतीय वायुसेना ने पूरी सटीकता के साथ हमला किया था और किसी भी जगह पर कोई भी टारगेट चूकता हुआ नहीं दिखाई देता है.
साभार आज तक