परदेसी पुरा रेडीमेड कांप्लेक्स व्यापारियों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा
इंदौर। परदेसी पुरा रेडीमेड कांप्लेक्स वस्त्र व्यापारियों ने पहलगाव मैं हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटक हिंदुओं को निशाना बनाते हुए 27 जनों को बेरहमी से मार दिया। इस आतंकी घटना का समस्त वस्त्र व्यापारी कड़े शब्दों में निंदा करता है और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से यह निवेदन करता है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में पनप रहे इन आतंकवादियों को इनके ही घर में घुसकर मौत के घाट उतार देना चाहिए एक को सर्जिकल स्ट्राइक कर कर इन आतंकवादियों को कल संदेश देना चाहिए। यह जानकारी रेडीमेड कांप्लेक्स परदेसी पुरा व्यापारी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विकी कॉलोनी ने दी। साथ ही 23 अप्रैल को शाम को 7:00 बजे समस्त व्यापारी गण रेडीमेड कांप्लेक्स में सभी मृतकों के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

