संजय कालोनी राजगढ़ में रात्रि में घर में घुसकर चोरी करने वाला फरार आरोपी  को पुलिस ने किया गिरफ्तार बाईक व चांदी के आभूषण किए जब्त

  • Share on :

जिला ब्यूरो दिलीप पाटिदार 
राजगढ़ ( सरदारपुर  )
दिनांक 17.08.2025 को फरियादी गोपाल पिता बहादुर भाबर निवासी संजय कालोनी राजगढ रिर्पोट की कि कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में उसके घर में घुसकर नगदी रूपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है तथा फरियादी सुनिल पिता कन्हैयालाल कोठारी निवासी अनाज मंडी के पास गोपाल आईल मील परिसर राजगढ ने रिपोर्ट की कि किसी अज्ञात बदमाश ने मिल में चोरी करने का प्रयास किया है जिस थाना राजगढ़ पर उक्त दोनों घटनाओं में पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।  मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक जिला धार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल बेलापुरकर, अति. पुलिस अधीक्षक  विजय डावर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर  विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में उक्त घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गयी ।
 दिनांक 13.10.2025 को टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना करने वाला आरोपी सोना उर्फ जसपाल संजय कालोनी राजगढ़ में घूम रहा हैं जिस पर संजय कालोनी में दबीश देकर आरोपी सोना उर्फ जसपाल पिता रामा सिकलीगर निवासी संजय कालोनी राजगढ़ को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ करते आरोपी सोना द्वारा अपने साथी काना उर्फ कपिल पिता शंकरलाल राठौड़ निवासी संजय कालोनी राजगढ़ के साथ उक्त दोनों घटना करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी सोना उर्फ जसपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ सोने के टॉप्स, एक चांदी की चूड़ी, एक चांदी की अंगूठी, एक जोड़ चांदी के पायजेब कुल कीमती 90000-/ का चोरी गया समान जप्त किया गया था तथा आरोपी कान्हा घटना दिनांक से फरार था ।
आज दिनांक 29.10.2025 को मुखबिर सूचना मिली की उक्त घटन में फरार आरोपी कान्हा मोहनखेडा में घुम रहा हैं जिस पर राजगढ पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी कान्हा पिता शंकरलाल राठौर निवासी संजय कालोनी राजगढ को पकडा व घटना के संबंध में पुछताछ करते आरोपी द्वारा उक्त दोनो घटना पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सोना उर्फ जसपाल सिकलीगर के साथ करना स्वीकार किया गया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया व आरोपी के कब्जे से नगदी 6000/- रूपये नगदी, चार चांदी की बिछुडी, दो अंगुठे की बिछुडी अंगुठी किमती 20000/- रूपये के जप्त किये गये हैं ।  
आरोपी कान्हा राठौर से सोनगढ रोड से चोरी गयी एक मोटर सायकल होण्डा शाईन किमती 95000/- रूपये को भी जप्त किया गया हैं । 
उक्त बदमाश को पकडने में ASI सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, प्रधान आरक्षक रेमसिंह बड़े,आरक्षक अमित बामनिया, आरक्षक दिलीप, आरक्षक सुनील मोर्य, आरक्षक राकेश बघेल की सराहनीय भुमिका रही है । पुलिस अधीक्षक धार  मयंक अवस्थी ने उचित ईनाम की घोषणा की हैं ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper