प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे सैफी अकादमी मुंबई, बोहरा समाज से की मुलाकात
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई स्थित सैफी अकादमी पहुंचे, जहां उन्होंने बोहरा समाज के धर्मगुरु और वरिष्ठ जनों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने समाज की परंपराओं और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “बोहरा समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अकादमी के मॉडर्न किचन का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं रोटियां बेलकर पकाईं, जिससे वहां उपस्थित समाजजनों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रधानमंत्री के इस आत्मीय व्यवहार ने सभी के दिल जीत लिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है,हम सब मिलकर ‘विकसित भारत’ का सपना साकार करेंगे।”
कार्यक्रम में बोहरा समाज के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब, समाज के विद्वान, छात्र और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

