रंजीत टाइम्स कार्यालय में प्रधान संपादक गोपाल गावंडे जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
रंजीत टाइम्स कार्यालय में आज प्रधान संपादक श्री गोपाल गावंडे जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों, समाजसेवियों और व्यवसायी साथियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि —
“हर जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएंगे, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिले।”
पौधा लगाओ – दुनिया बचाओ!
मुख्य रूप से इस अवसर पर सह-संपादक दीपक वाडेकर, आदित्य शर्मा, अनिल चौधरी, राहुल वीरकर, मुरली फावड़े, विजय मेटकर, एडवोकेट दीपक सोनी, अमित श्रीवास्तव, विकास भारद्वाज, समाजसेवी अशोक सैनी, हीरा खटवानी, राजेश खेतपाल,
तथा रणजीत टाइम्स से संवाददाता राजेश धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में केक काटकर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

