इंदौर सांसद शंकर लालवानी से रेनू कैथवास रणजीत की विशेष मुलाकात — माँ अहिल्या की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मान

  • Share on :

इंदौर। इंदौर की रणजीत टाइम्स न्यूज़ की प्रतिनिधि रेनू कैथवास ने शहर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी से विशेष मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने माँ अहिल्या देवी होल्कर जी की प्रतिमा भेंट की और इंदौर की सांस्कृतिक पहचान को सलाम किया।

भेंट के मुख्य आकर्षण

माँ अहिल्या प्रतिमा भेंट कर इंदौर की महान परंपरा का किया सम्मान।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा – “माँ अहिल्या का आशीर्वाद और जनता का विश्वास ही मेरी असली ताकत है।”

इस अवसर पर इंदौर के विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम के दौरान दोनों ने माँ अहिल्या के चित्र के समक्ष नमन किया और इंदौर को और सुंदर व समृद्ध बनाने का संकल्प लिया।

 

सांसद शंकर लालवानी — इंदौर की शान

लोकसभा सांसद – इंदौर (भारतीय जनता पार्टी)

पूर्व अध्यक्ष – इंदौर नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA)

ऐतिहासिक विजय: 2024 लोकसभा चुनाव में 11.72 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीते — देश में सबसे अधिक वोटों से विजयी सांसदों में शामिल।

मुख्य योगदान:

इंदौर की स्वच्छता मिशन सफलता में नेतृत्व भूमिका।

शहर में नर्मदा पाइपलाइन, सड़क चौड़ीकरण और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को गति दी।

जनता के बीच सुलभ, विनम्र और सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाते हैं।

 

 रिपोर्टर: रेनू कैथवास रणजीत

माध्यम: रणजीत टाइम्स न्यूज़, इंदौर

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper