भौंती: स्कूल से लौटते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या—मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

शिवपुरी पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वारदात का खुलासा

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट

भौंती (शिवपुरी)। थाना भौंती क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक कल्याण लोधी की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक जांच के आधार पर इस जघन्य हत्या का खुलासा हो गया है।

पुलिस टीम ने मार्गदर्शन और समन्वय के साथ आरोपियों की तलाश तेज की और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया।


---

घटना ऐसे हुई थी

01 दिसंबर 2025 की शाम शिक्षक कल्याण लोधी अपने चचेरे भाई अनिल लोधी के साथ मोटरसाइकिल से गांव ऊमरीकला लौट रहे थे।
गणेशखेड़ा वेयरहाउस के पास घात लगाए बैठे हमलावरों ने कल्याण लोधी पर गोली चला दी। झांसी ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 377/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।


---

जांच ने बदले की मंशा का खुलासा किया

जांच में सामने आया कि मृतक के चाचा बीर सिंह लोधी और मुरारी लोधी के बीच वर्ष 2019 से पुराना विवाद चल रहा था।
इसी रंजिश के चलते मुरारी लोधी ने हत्या की साजिश रची थी।

तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल व मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने 11 दिसंबर को ग्राम भगवंतपुरा के संदेही प्राण सिंह यादव को पकड़ा। पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।


---

कैसे रची गई थी हत्या की साजिश – आरोपी का खुलासा

मुरारी लोधी ने प्राण सिंह यादव को विवाद सुलझाने और मदद का लालच दिया।

सविता लोधी और एक युवक ने उसे बाछरीन चौराहे के पास देसी कट्टा दिया।

बाद में पिछोर कोर्ट के बाहर मुरारी ने उसे 12 बोर का कारतूस सौंपा और अपने दामाद जितेंद्र उर्फ कल्ला से मिलवाया।

दोनों कमलपुरा स्कूल तक शिक्षक का पीछा करते रहे।

गणेशखेड़ा वेयरहाउस के पास प्राण सिंह ने पीछे बैठे कल्याण लोधी को गोली मार दी।

गोली चलने पर कट्टे का अगला हिस्सा टूट गया, जिसे उसने पास की झाड़ी में फेंक दिया।


आरोपी की निशानदेही पर हथियार का टूटा हुआ हिस्सा बरामद कर लिया गया।


---

कुछ नाम जांच से हुए बाहर

जांच में पाया गया कि नाहर सिंह लोधी, रामजीलाल लोधी और प्रदीप दुबे की घटना में कोई भूमिका नहीं है।
प्रकरण में 25/27 आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

मुख्य आरोपी प्राण सिंह यादव को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


---

पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना भौंती, खोड, मायापुर, पिछोर, खनियाधाना और साइबर सेल की संयुक्त टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस की तत्परता और लगातार की गई मेहनत से हत्या का खुलासा संभव हो सका।


---

पुलिस-जन सहयोग से ही अपराध पर रोक संभव

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper