छतरपुर में जब्त ट्रैक्टरों को थाने से उड़ा ले गए रेत माफिया; वीडियो वायरल होने पर दोबारा हुई कार्रवाई, कलेक्टर ने माँगा जवाब

  • Share on :

छतरपुर में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम अखिल राठौर ने शनिवार सुबह पन्ना रोड से रेत से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त कर सिविल लाइन थाने में खड़े करवाए थे। चौंकाने वाली घटना दोपहर करीब 1:10 बजे हुई, जब कुछ रेत माफिया और बगौता क्षेत्र के पटवारी थाने पहुँचे और तीनों ट्रैक्टरों को निकाल कर फरार हो गए।
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने और वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम राठौर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात तीनों ट्रैक्टरों को दोबारा पकड़वाया और उन्हें ओरछा थाने में सुरक्षित रखवा दिया।
 मामले में कलेक्टर ने मांगा जवाब 
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब्त ट्रैक्टरों को थाने से कैसे ले जाया गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। 
 घटना पर जीतू पटवारी ने किया ट्वीट 
इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।
अखिल राठौर, SDM

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper