सीहोर में उबाल: अवैध रेत उत्खनन व पुलिस की कथित लापरवाही पर किसानों व भीम आर्मी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट

शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और ग्रामीणों–किसानों के साथ कथित अभद्र व्यवहार को लेकर अब जनता का गुस्सा भड़क उठा है। 25 अक्टूबर 2025 को हुए थाना घेराव और आंदोलन को आज डेढ़ माह होने को है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने बड़ी चेतावनी दे दी है।

आंदोलनकारियों का कहना है कि उस दिन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा 10 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, मगर आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया। इसी के विरोध में ग्राम सीहोर में 20 दिसंबर 2025 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।

25 दिसंबर को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर बड़ा प्रदर्शन संभावित

किसानों व भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि—

> “यदि 20 से 25 दिसंबर के बीच प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो 25 दिसंबर को शिवपुरी पहुंच रहे भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पूरा प्रकरण रखा जाएगा और बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”

 

ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई रुकी हुई है, जिससे क्षेत्र में असंतोष तेजी से बढ़ता जा रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि अब वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और न्याय न मिलने तक धरना-हड़ताल जारी रहेगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper