शिवपुरी प्रेस क्लब में नई ऊर्जा का संचार वरिष्ठ पत्रकार संजीव पुरोहित बने जिला उपाध्यक्ष
पत्रकारिता के समर्पण निष्पक्षता और दशकों की अनुभवी कलम का मिला सम्मान
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी। पत्रकारिता की दुनिया में अपने शांत स्वभाव, गहन अध्ययन, निष्पक्ष दृष्टिकोण और समाजिक सरोकारों पर आधारित लेखन के लिए विख्यात शिवपुरी जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजीव पुरोहित को प्रेस क्लब शिवपुरी की नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
यह नियुक्ति न केवल उनकी कार्यकुशलता का सम्मान है, बल्कि पूरे जिले के पत्रकारों के लिए गर्व और उत्साह का विषय भी हैप्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अनुपम शुक्ला सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों ने आधिकारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रेस क्लब की नई टीम में विधिवत शामिल किया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ सदस्यों ने श्री पुरोहित के लम्बे समय से चले आ रहे पत्रकारिता योगदान, जनसरोकारों से जुड़े उनके प्रयासों और मीडिया जगत में स्थापित प्रतिष्ठा की सराहना की।
पत्रकारिता के प्रति समर्पण का मिला सम्मानसंजीव पुरोहित का नाम शिवपुरी जिले की पत्रकारिता में एक मजबूत स्तम्भ के रूप में जाना जाता है। वर्षों से वे शहर, ग्रामीण क्षेत्र और प्रशासन से जुड़े मुद्दों को विस्तार, संयम और संतुलित शैली में उठाते आए हैं।
उनकी लेखनी का उद्देश्य हमेशा सुशासन, जनहित और सकारात्मक परिवर्तन रहा है।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का मानना है कि संजीव पुरोहित के जुड़ने से जिला कार्यकारिणी को न केवल अनुभव मिलेगा, बल्कि कार्यशैली में और भी पारदर्शिता, मजबूती और दिशा का विस्तार होगा।
प्रेस क्लब शिवपुरी की नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिले के तमाम वरिष्ठ, अनुभवी और सक्रिय पत्रकारों को शामिल किया गया है। उद्देश्य स्पष्ट है पत्रकारों की एकता, हितों की सुरक्षा, मीडिया की गरिमा का संरक्षण तथा जिले में पत्रकारिता की गुणवत्ता को और ऊँचाई देना इसी क्रम में संजीव पुरोहित को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपना कार्यकारिणी के लिए अत्यंत सार्थक कदम माना जा रहा है। उनकी संगठनात्मक समझ, सौम्य नेतृत्व क्षमता और वरिष्ठों-कनिष्ठों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार से प्रेस क्लब को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैनियुक्ति पत्र प्राप्त करते समय संजीव पुरोहित ने प्रेस क्लब शिवपुरी के अध्यक्ष, महासचिव और सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पत्रकारों के हितों और संगठन की गरिमा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही पत्रकारों की शक्ति है और वे हमेशा एक सकारात्मक, पारदर्शी और सक्रिय पत्रकारिता वातावरण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगेजैसे ही उनकी नियुक्ति की जानकारी फैली, जिलेभर के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की ओर से बधाई संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया।
सभी ने कहा कि यह नियुक्ति योग्य व्यक्ति को योग्य सम्मान मिलने का सजीव उदाहरण है।

