श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इंदौर का अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के हँसदास मठ पर श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ, इन्दौर के द्वारा अन्नकूट महोत्सव व दिपावली मिलन समारोह का सफल आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अनन्त श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीअग्रपीठाधीश्वर एवं मलूकपीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज रहे ।
पूज्य महाराज श्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सभी वैष्णव बैरागीजन वैष्णव परम्परा और मर्यादा के अनुरूप जीवन यापन करें एवं समाज की एकता बनाए रखें।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आदरणीय पं. योगेन्द्र महंत , महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, महामंडलेश्वर श्री रामगोपाल जी महाराज, महामंडलेश्वर महंत पवन दास जी महाराज, वैष्णव बैरागी ब्राह्मण सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल निमावत, मध्यप्रदेश प्रभारी रवि निमावत सहित अनेक गणमान्य संत एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथियों का स्वागत श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इंदौर के अध्यक्ष कृष्णदास बैरागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव (बंटी बैरागी), श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना मध्यप्रदेश अध्यक्ष डॉ. रोहित बैरागी, प्रदेश महासचिव जितेंद्र बैरागी, संघ सचिव रवि अग्निहोत्री, ईश्वरदास बैरागी, संजय शर्मा , नरेंद्र जोशी , चंद्रभूषण वैष्णव , रामेश्वरदास बैरागी , महंत अजय पंडित , नरेंद्र बैरागी (जूना रिसाला), रोहित बैरागी (प्रदेश उपाध्यक्ष), राहुल बैरागी (इंदौर जिला अध्यक्ष), महेश बैरागी, अभिषेक बैरागी आदि पदाधिकारियों ने किया।
आयोजन में लगभग 3500 श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसाद का लाभ प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन एम.डी. महंत चंद्रभूषण वैष्णव जी ने किया। स्वागत भाषण डॉ. रोहित बैरागी ने दिया तथा आभार प्रदर्शन कृष्णदास जी बैरागी ने किया।इस अवसर पर आदरणीय पं. योगेन्द्र महंत जी ने श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ के अध्यक्ष कृष्णदास बैरागी एवं श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना मध्यप्रदेश अध्यक्ष डॉ. रोहित बैरागी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और संपूर्ण समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया।

