श्री गुरु रतन मंडल के संस्थापक अनिल परिहार की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
महू में श्री गुरु रत्न मंडल के संस्थापक स्व श्री अनिल परिहार की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन तेली खेड़ा में चल रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए नकद एवं आकर्षक ट्रॉफी वहीं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए नकद एवं आकर्षक ट्रॉफी रहेगी। मैच में आइबीडब्ल्यू को छोड़कर सारे नियम लागू है। आयोजन समिति के सुमित भाटी ने बताया कि मंडल द्वारा सभी धार्मिक आयोजन किए जाते हैं यह क्रिकेट मैच का आयोजन पहली बार किया गया है और यहां मंडल 25 वर्ष पुराना है इस क्रिकेट का आयोजन युवाओं को खेल के प्रति जोड़ने के लिए किया गया है वहीं शनिवार को मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता अंतर सिंह दरबार पहुंचे थे जिनका समिति सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
ब्यूरो रिपोर्ट... जितेन्द्र वर्मा तहसील महू जिला इंदौर

