अग्रवाल समाज के बॉयज होस्टल की शुरुआत तीन मंजिला सर्वसुविधा युक्त भवन में 75 कक्षों में 150 विद्यार्थी रह सकेंगे
सह संपादक अनिल चौधरी
देवगुराडिया स्थित पुष्प रत्न पार्क कालोनी, पर नव निर्मित अग्रवाल बायज होस्टल का शुभारंभ 26 अक्टूबर को किया गया। भवन बनने से विद्यार्थियों को काफी सुविधा हो गई है।मुख्य अतिथि
म.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विनय सर्राफ, संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल, एवं समाज सेवी विनोद अग्रवाल तथा एसडीएम रिंकेश वैश्य के विशेष आतिथ्य में 26 अक्टूबर को शुभारंभ हुआ।
न्यास के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, कुलभूषण मित्तल एवं अरविंद बागड़ी नेबताया कि स्वामी विवेकानंद सुविचार शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास मंडल तथा अग्रवाल समाज इंदौर द्वारा करीब 2 एकड़ क्षेत्र में यह भव्य तीन मंजिला छात्रावास भवन बनाया गया है, जिसमें कुल 75 सर्व सुविधायुक्त कक्ष होंगे, जिनमें 150 विद्यार्थी रह सकेंगे। बाहर से इंदौर आकर स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह एक सुविधाजनक स्थान होगा। तीन मंजिला इस भवन में तल मंजिल पर रसोई घर के साथ एक्टिविटी हाल, मीटिंग रूम, लायब्रेरी और जिम की सुविधा भी रहेगी।

