श्री चरोत्तर पाटीदार समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर के नसिया रोड स्थित गुजराती साइंस कॉलेज परिसर में रविवार शाम को श्री चरोत्तर पाटीदार समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन सानंद संपन्न हुआ... आयोजन का विधिवत शुभारंभ राष्ट्र एवं समाज के गौरव सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका से पधारी श्रीमती कलाबेन किरीट भाई पटेल उपस्थित थी... इसके पूर्व अतिथि स्वागत समाज के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, महेश भाई पटेल, चंद्रकांत पटेल, जयेश भाई पटेल, अतुल भाई पटेल, धीरेंद्र भाई पटेल, रातु भाई पटेल, विपुल भाई पटेल, अमित भाई पटेल, मयूर पटेल, राकेश पटेल एवं महिला मंडल अध्यक्ष आरती बेन पटेल तथा विद्याबेन पटेल ने किया। आयोजन के दौरान शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले समाज की प्रतिभाओं को शील्ड एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया... आयोजन में बड़ी संख्या में श्री चरोतर पाटीदार पटेल समाजजन सपरिवार उपस्थित हुए... इस दौरान विभिन्न मनोरंजक गेम्स भी खिलाए गए... समाज के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल कि शिक्षा के क्षेत्र में 70% से अधिक अंक हासिल करने वाले समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया.. आज दीपावली मिलन समारोह का संचालन अर्पिता पटेल ने किया एवं आभार महेश भाई पटेल ने माना।

