क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

आरोपीयो ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर की लाखों की ठगी । 
रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारीयों को झूठे झाँसे देकर किया गुमराह ।
आरोपी कई इंश्योरेंस कम्पनीयों के नाम से आवेदको से राशि ले रहे थे।
आरोपी का नाम: 1.ममता तंवर निवासी इन्दौर,             2.परमदीप सिंह कुमार नि इंदौर
अपराध क्रमांक- 190/25   धारा 318(4), 316(5), 34 बीएऩएस                   
आदित्य शर्मा
इंदौर पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगो से छल कपट कर आर्थिक ठगी में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।  इन निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही हेतु लगाया गया है।
      इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच, इंदौर की इंवेस्टीगेशन टीम द्वारा ऐसे शातिर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होनें स्वयं को विभिन्न बैंकों के इंशेयोरेंस एजेंट बताकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी । जिसमें आवेदकों द्वारा क्राईम ब्रांच में उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते टीम द्वारा अनावेदकगण ममता तंवर निवासी इन्दौर एवं परमदीप सिंह कुमार ने मिलकर आवेदक विरेन्द्र सिहं आरोरा, महेश वर्मा, महेश चंद, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, चन्द्र सिंह ,कैप्टन शिवचरण पंडया, द्वारकादास को पॉलिसी देने के नाम पर रुपये लेने के बाद ममता तंवर एवं परमदीप सिंह द्वारा न तो पालिसी दी गयी न ही रुपये वापस लौटाये गये । इसप्रकार अनावेदको द्वारा पालिसी देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी कारित की गय़ी थी।

पुलिस कार्यवाहीः-

✓आरोपीयों को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं साइबर टीम के माध्यम से चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।

✓ आरोपीयों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि वह अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर यह ठगी कर रहा था।

✓आरोपीयों के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेकबुक, एवं फर्जी दस्तावेज़ के संबंध में पूछताछ जारी हैं।
 
 
✓आरोपीयों से और भी ठगी की घटनाओं के खुलासे की संभावना है।

अग्रिम पुलिस कार्यवाही:
आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके, बैंक खातों व दस्तावेजों की जाँच की जा रही है।

क्राइम ब्रांच , इंदौर पुलिस कमिश्नरेट 
“ आपकी सुरक्षा – हमारा संकल्प ”

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper